हापुड़, जून 29 -- सेवा भारती द्वारा पिछले दस वर्षों से साप्ताहिक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को नगर के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में रेनू अग्रवाल के मकान पर किया किया। जिसमें मोहल्ला समेत अन्य स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि मंत्री सुमंत्र को खाली रथ पर आते देख कर अयोध्या वासी पूछने लगे की राम कहां पर है। सुमंत्र ने कहा कि महाराज प्रभु राम वन में है। इसके बाद किसी ने महारानी कौशल्या के भवन की तरफ संकेत कर दिया। इस मौके पर अखिलेश, सुधीर गोयल, रीना सिंघल, अरूण गोयनका, विनीत सिंघल, पवन सिंघल, जगदीश प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, वीर सैन बंसल, हरि कुमार, हीरा लाल आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...