फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव नीमका में पतंजलि योगपीठ की ओर से आयोजित साप्ताहिक योग चिकित्सा शिविर का समापन पंच यज्ञ व खीर प्रसाद वितरण के साथ हुआ। योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। कार्यक्रम में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से उपाध्यक्ष बिजेंद्र सैनी ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वाहन धीमी गति से चलाएं, नींद आने पर ब्रेक लें और मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के नए नियमों का पालन करें, क्योंकि अब चालान की राशि 10 गुना तक बढ़ चुकी है।इस अवसर पर रिंकु, अनिल, सरपंच बेगराज, स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल से सरदार देवेंद्र सिंह सैनी, जसबीर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने योग के लाभों को सराहा और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...