दुमका, अक्टूबर 6 -- रामगढ़। प्रतिनिधि रामगढ़ के केन्दुआ टीकर गांव में खेरवाड़ सांवता एभेन वैसी की एक बैठक रविवार को हुई। बैठक में विभिन्न ग्रामों से मांझी बाबा एवं लेखाहोड़ ने भाग लिया। इस बैठक में मोड़े काराम और सप्ताहिक मांझी थान पूजा के बारे में विस्तृत से चर्चा किया गया। जब भी गांव में किसी भी तरह का दुःख या फसल आदि ठीक नहीं होने की स्थिति में संताल आदिवासी अपने इष्ट देवता से मन्नत मांगते है कि दुःख तकलीफ को दूर किया जाए। जब मन्नत पूरी होती है तो सभी ग्रामीण मिलकर माक मोड़े काराम मनाते है। इस पर्व में धरती की उत्पत्ति, मानव जाति की उत्पत्ति,जन्म से मरण तक इस महापर्व में गुरुओं के दुवारा चर्चाएं की जाती है। सर्वसम्मति से ग्रामीणों और वैसी के सदस्यों ने मोड़े काराम 26 से 27 अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया। इसके साथ-साथ बैठक में सप्ताहिक ...