रुडकी, दिसम्बर 5 -- साप्ताहिक गुरु बाजार के बंद होने के बाद अब बुध बाजार पर भी बंद होने का संकट मंडराने लगा है। फिलहाल बुध बाजार पिछले कुछ माह से रुड़की में अवैध तरीके से लग रहा है। आरोप है कि कुछ लोग बाजार लगाने के नाम पर दुकानदारों से फर्जी रसीद देकर पैसे की वसूली भी कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने इस बाजार को बंद कराने की बात कर रही है। सपना टॉकिज पुलिया से रामपुर चुंगी के बीच में लगने वाला साप्ताहिक गुरु बाजार का नगर निगम ने दो दिन पहले ही एनओसी निरस्त कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...