चतरा, नवम्बर 10 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कोबना साप्ताहिक बाजार हाट में एक युवक के साथ मारपीट और छिनतई की घटना से संबंधित एक आवेदन सोमवार को थाने में दी गई है। आवेदन तरवागड़ा गांव के प्रवीण कुमार के द्वारा दिया गया है। प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार के शाम 4:00 बजे वह अपने घर से कोबना गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार हाट जा रहा था। इसी दौरान कोबना गांव के पवन पासवान चार अज्ञात लोगों के साथ उसके मोटरसाइकिल को रास्ते में रोकना चाहा। लेकिन प्रवीण कुमार किसी तरह वहां से बचकर बाजार पहुंच गया। पीछा करते हुए पवन पासवान चार अज्ञात लोगों के साथ बाजार हाट पहुंचा और युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके गले से सोने का चैन और दो हजार रुपया छीन लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...