अमरोहा, अगस्त 21 -- सिहाली जागीर के साप्ताहिक बाजार से मंगलवार रात वापस लौट रहे युवक की बाइक रोककर चार लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी गौरव पुत्र समरपाल साप्ताहिक बाजार करके रात के करीब दस बजे बाइक से लौट रहा था। घर के पास पहुंचने पर चार युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया और गौरव के साथ मारपीट करके घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर युवक की मां उर्मिला और भाभी लता पहुंची तो चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल की बहन सीनू की तहरीर पर पुलिस ने आकाश, शिवम, जितेश व कौशिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...