अमरोहा, जनवरी 13 -- हसनपुर। रहरा थाना क्षेत्र के बुरावली के साप्ताहिक बाजार से बाइक द्वारा घर लौट रहे खुर्तिया निवासी बाबू व उसकी पत्नी आशा सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम उनकी बाइक रहरा थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। पति-पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक बनी है। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। थानाध्यक्ष अतवीर सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...