गंगापार, जून 21 -- क्षेत्र के प्रमुख बाजार व सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों को मुश्किल हो रही है। सड़क किनारे बनी नालियो चोक है जिसके कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। सड़कों पर पानी बहने से राहगीरों को काफी मुश्किल हो रही है। प्रमुख साप्ताहिक बाजार वींदा में पानी भर जाने से बाजार लगने में मुश्किल हो रही है। बाजार में आ रहे सब्जी सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि पानी भर जाने से दुकान लगाने में मुश्किल हो रही है। ग्राहक भी कम आ रहे है जिससे सब्जियां नहीं बिक पा रही है। मामले में ग्राम प्रधान अनिल सोनी ने बताया कि बाजार में भरा पानी निकालने के लिए पाइप लगाई जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।सैदाबाद सिरसा मार्ग, सैदाबाद बालीपुर मार्ग, धोकरी लीलापुर सड़क किनारे सहित क्षेत्र में मौजूद कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी ...