बिजनौर, अप्रैल 20 -- शेरकोट। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला के बैग से किसी ने 40 हजार रुपये उड़ा दिए। घटना की जानकारी होते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला गश खाकर गिर पड़ी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गांव भनोटी निवासी पूरन सिंह को मंगलवार को गांव बल्दीया थाना हल्दौर में अपनी भांजी की शादी में भात देने जाना था। जिसके लिए शनिवार को वह खरीदारी करने अपनी पत्नी धनवती, पुत्री दीक्षा व पुत्र जय सिंह के साथ शनिवार को शेरकोट आया और स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर अपनी पत्नी को दे दिए। जिसे उसने अपने बैग में रख लिए। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के दौरान उसने कच्ची चांदी की एक जोड़ी पायल खरीद कर जब उसने अपने बैग में रखना चाहा तो बैग की चैन खुली देख दंग रह गई ।बैग से 40 हजार रुपये गायब थे।घटना की जान...