अमरोहा, जुलाई 9 -- गजरौला। बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में फड़ लगाने को लेकर दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। कई दुकानदार चोटिल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। नगर के रेलवे स्टेशन स्टेशन के पास से लेकर थाना चौराहे तक बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। सब्जी व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री समेत अन्य दुकान यहां लगती हैं। शहर समेत आसपास के दर्जनों गांव के लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह दुकान लगाने के लिए दुकानदार फड़ लगा रहे थे। इस बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई दुकानदार चोटिल हो गए। खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले में अभी किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से तह...