बहराइच, नवम्बर 18 -- बाबागंज। ब्लाक नवाबगंज इलाके में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर साप्ताहिक बाजारें लगती है। यहां पर प्रतिदिन थोक व्यवसाय का काम भी शुरू हो गया है। हालत यह है कि छोटे दुकानदारों को कई तरह की समस्याएं झेलकर व्यवसाय करना पड़ रहा है। बाजार में गंदगी, शौचालयों का आभाव बड़ी समस्या है। कपड़ा, अनाज, खाद्यान्न, सब्जियां आदि के थोक व्यापारियों के चलते छोटे दुकानों की आमदनी फीकी पड़ गई है। अजमत, छंगा, रहमत, बसी, जकी का कहना है कि मंडी व्यापारी अब यहां साप्ताहिक बाजारों में थोक दुकाने लगाने लगे हैं जिससे किसी किसी दिन उनकी बिक्री काफी प्रभावित हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...