मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। रामगंगा नदी की धारा ने अगवानपुर, ढकिया रनियाठेर से लेकर दलपतपुर क्षेत्र तक कई सौ एकड़ सब्जी की खेती बर्बाद कर दी है। जिससे लोकल बाजारों में बाहरी बाजारों की सब्जी बेचने को दुकानदार मजबूर होंगे। डिलारी क्षेत्र के रिठवाला, सलेमसराय, मढैया, मनकुआ, सियाली खद्दर और काजीपुरा के किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। सप्ताह में लगने वाली बाजार में अधिकतर लोकल बिकती है। काजीपुरा और अगवानपुर के बाजार में यहां के किसान सब्जी बेचते हैं। पीपलसाना, ढकिया, डिलारी और ठाकुरद्वारा के बाजार में भी यहां से सब्जी जाती है। सलेमसराय निवासी कलुआ, रफीक मुल्ला, अख्तर अली, रहमत और जाहिद ने बताया कि इस साल बाढ़ का कहर अधिक है। मूंढापांडे के गणेशघाट, तुम्हरिया, भोवतीपुर, सिरसखेड़ा, रौंडा, रनियाठेर, दलपतपुर और अहरौला के किसान सब्जी...