बागपत, अप्रैल 20 -- शनिवार को श्रमिक संगठन द्वारा तहसील में प्रदर्शन किया गया। जिसमें श्रमिकों द्वारा साप्ताहिक बंदी लागू नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को के लिए साप्ताहिक अवकाश की मांग की। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने बुधवार के साप्ताहिक बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करा कर अवकाश नहीं दिलाया तो संगठन 1 मई मजदूर दिवस से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा। अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, जितेन्द्र सिंह तोमर, विक्रांत तोमर, एड.आकिब, एड मनीष, रोहित, जब्बार खान, गौरव शर्मा, बोबी कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...