बागपत, सितम्बर 11 -- बुधवार को नगर में साप्ताहिक बंदी घोषित है। इसके बावजूद भी बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रही। जिससे लगातार साप्ताहिक बंदी की मांग कर रहे श्रमिकों को हताशा मिली। बंदी की मांग को लेकर चार दिन पूर्व ही तहसील दिवस में ही श्रमिकों ने डीएम अस्मिता लाल को भी ज्ञापन दिया था। लंबे समय से श्रमिकों की साप्ताहिक बंदी की चली आ रही मांग पूरा होने का नाम नहीं दे रही है। प्रवीण वर्मा ने बताया कि डीएम ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी नगर का बाजार गुलजार रहा। श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले भी श्रमिक संगठन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक से अपनी मांग को लेकर मिल चुका है। उन्होंने बंदी लागू करने को लेकर निर्देशित भी कर दिया...