पीलीभीत, जनवरी 28 -- नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापार मंडल ने प्रशासन के निर्णय का पालन करने की बात कही है। बुधवार को आज होने वाली बंदी दिवस को लेकर व्यापारियों ने एकजुटता की बात कही है। ये भी निर्णय लिया गया कि बंदी दिवस का पालन न करने वाले व्यापारी पर अगर श्रम विभाग कार्रवाई करता है तो उसमें व्यापार मंडल कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। जिले में साप्ताहिक बंदी का रोस्टर बीते दिनों प्रशासन ने जारी किया था। बिलसंडा में साप्ताहिक बंदी का दिन पहले से ही बुधवार निर्धारित तो है लेकिन उसका पालन कोई नहीं करता। इस बार रोस्टर के साथ ही अफसरों ने व्यापार मंडल संगठनों से सहयोग की अपील की। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक के बाद बंदी दिवस का पालन करने की अपील की। बकायदा ...