बागपत, जून 5 -- बुधवार को श्रमिक संगठन द्वारा श्रम परिवर्तन अधिकारी कार्यालय के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार खुलने पर विभाग द्वारा हुई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई।बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व अन्य श्रमिक मौजूद रहे। पिछले लंबे समय से शहर के प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों द्वारा साप्ताहिक बंदी में श्रमिकों छुट्टी की मांग की जा रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीएम द्वारा बंदी के दिन दुकान बंद रखने के आदेश दिए जा चुके हैं। लेकिन श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते बुधवार को भी प्रतिष्ठान खुले रहे। इस पर नाराज श्रमिकों ने श्रम परिवर्तन अधिकारी के बंद कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। श्...