मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण के लिए कस्बे के बाजार पहुंचे। अधिकारियों को अचानक अपने सामने देख बाजार में खलबली मची और व्यापारियों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। श्रम विभाग की टीम ने कुछ व्यापारियों को मौके पर ही पकड़ लिया और उन्हें नियमों की याद दिलाई। इस अधिकारियों ने भविष्य में सप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने की व्यापारियों को चेतावनी दी है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला ने बताया कि जिन दुकानदारों ने शनिवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन अपनी दुकानें खोल रखी थीं, उन्हें पूर्व में कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है, लेकिन उल्लंघन करने वाले सभी दुकानदारों को कार्यालय से सख्त नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यद...