मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- कस्बे में शनिवार साप्ताहिक बन्दी का दिन घोषित है। साप्ताहिक बन्दी का पूरी तरह से पालन कराने के लिए नायाब तहसीलदार अजय कुमार व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुजफ्फरनगर विंध्याचल शुक्ला जानसठ पहुंचे और पुलिस को साथ लेकर बाजार में व बस स्टैंड के समीप खुली दुकानों को बन्द कराया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला ने दुकान खोलने वाले व्यापारियों को साप्ताहिक बन्दी के दिन पुनः दुकान नही खोलने की चेतावनी दी। नायाब तहसीलदार व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को देखकर दुकानों के शटर धड़ाधड़ बन्द हो गए। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला ने बताया कि साप्ताहिक बन्दी के दौरान डॉक्टर्स क्लीनिक, मैडिकल स्टोर, दूध, दही, सब्जी,कन्फेक्शनरी, फल समेत जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। इन पर साप्ताहिक बन्दी लागू नही होगी।

हि...