पीलीभीत, जुलाई 26 -- सप्ताहिक बंदी का पालन न किए जाने को लेकर एसडीएम के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने फोन पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर नाराजगी जताते हुए सप्ताहिक बंदी का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बीसलपुर में डीएम के आदेश के बाद भी सप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकांश दुकानें खुली रहती हैं और जो दुकानें बंद रहती हैं उनके शटर गिराकर व्यापारी बाहर ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। जबकि डीएम ने शुक्रवार को पूर्ण रूप से सप्ताहिक बंदी का पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं। मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी श्याम रस्तोगी ने एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय को शिकायती पत्र देकर कहा कि छोटे व्यापारी डर की वजह से दुकान नहीं खोलते अधिकांश दुकानदार सप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस पर एसडीएम ने मार्केटिंग इंस्पे...