नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- इस हफ्ते का पंचांग कई मायनों में खास है। इस हफ्ते कई ग्रह अपना चाल बदलने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते में कई विशेष मुहूर्त और धार्मिक अवसर हैं। इस हफ्ते सूर्य की चाल बहुत मायने रखेगी। इस हफ्ते ये वृश्चिक रशि में एंट्री लेगा और इसी के साथ ये अनुराधा नक्षत्र में एंट्री लेगा। इस वजह से चीजें गहरी महसूस होंगी और ट्रांसफॉर्मेशन भी नजर आएगा। इसी के साथ चीजें पहले से ज्यादा आध्यात्मिक नजर आएंगी। सूर्य ही नहीं बल्कि शुक्र भी इस हफ्ते विशाखा नक्षत्र में आएगा और इस वजह से लोगों का रिश्ता मजबूत होगा। इसकी वजह से कई लोगों की क्रिएटिविटी का लेवल भी बढ़ेगा। बुध भी इस हफ्ते विशाखा नक्षत्र में गोचर करेगा और इस वजह से जो लोग इससे प्रभावित होंगे, उनकी सोच और बातचीत में क्लैरिटी आएगी। मंगल इस हफ्ते ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर करने वाला है, ...