दुमका, फरवरी 25 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। उपायुक्त महोदय दुमका के आदेशानुसार आज मंगलवार को सप्ताहिक प्रखंड सभागार रामगढ़ में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कमलेंद्र कुमार सिन्हा को इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने-अपने समस्याओं से अवगत कराया।आज के आयोजित जनता दरबार में पेंशन से संबंधित 13,बाल विकास परियोजना अंतर्गत ट्राइसाइकिल हेतु 01,सावित्री बाई फुले योजना अंतर्गत 01,जे एस एल पी एस से 01,आवास से 02, बीपीएल सत्यापन से संबंधित 01,आधार अद्यतन से जुड़े 01 एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 01 आवेदन प्राप्त किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कमलेंद्र कुमार सिंहा ने बताया कि ज्यादातर पेंशन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसको देखते हुए पेंशन से संबंधित विभाग के कर्मी को सभी प्राप्त आवेदनों को त्...