सराईकेला, नवम्बर 8 -- सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएं डीसी के समक्ष प्रस्तुत की। डीसी ने सभी आवेदनों को गंभीरता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में सरायकेला स्थित गेस्ट हाउस परिसर के समीप पड़ोसी की ओर से भूमि सीमा से सटा कर घर निर्माण करने से संबंधित विवाद, अंचल कार्यालय में बंदोबस्त संबंधी पंजी-टू में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं किए जाने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत करंडीह में भारत ऑटोमोबाइल प्रालि. के निदेशक की ओर से जबरन कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने और राजनग...