सराईकेला, दिसम्बर 17 -- सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों और नगर क्षेत्रों से आए नागरिकों की ओर से प्रस्तुत जन-अभ्यावेदनों को सुनते हुए डीसी ने मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आवेदकों ने संबंधित क्षेत्रों में उत्पन्न विविध जन समस्याओं, आधारभूत सुविधाओं की कमी, कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की स्थिति से डीसी को अवगत कराया। जनता दरबार में भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें भी दर्ज की गई। साथ ही भूमि संबंधित विभिन्न मामलों समेत विभिन्न विभाग से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए। डीसी ने विभागीय और अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित की जाए। ...