सिमडेगा, सितम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के समाधान हेतु पहुंचे। जनता दरबार में भूमि विवाद, मईया सम्मान योजना, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, जिला कोषागार सिमडेगा में चालान द्वारा जमा राशि की निकासी, भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, राष्ट्रीय उच्च पथ-320G चौड़ीकरण में कम मुआवजा राशि मिलने, पंजी-II सुधार एवं अन्य विषयों से जुड़ी शिकायतें सामने आई। मौके पर अन्नु देवी अपने दिव्यांग पुत्र अभिमन्यु कुमार के साथ पहुंचीं और दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग रखी। डीसी ने प्रमाण पत्र यथाशीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...