सिमडेगा, सितम्बर 17 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में मंगलवार को जिला प्रशासन के माध्यम से साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, सीओ कमलेश उरांव, विधायक प्रतिनिधि मो कारू उपस्थित थे। प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम में जो लोग प्रखंड कार्यालय या फिर अन्य विभाग नहीं पहुंच पा रहे है वैसे लोग सीधे कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रख सकते है। जनता दरबार आमजनों के लिए प्रशासन तक सीधी पहुंच का सबसे प्रभावी माध्यम है। विधायक प्रतिनिधि मो कारू ने कहा कि झारखंड सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। लोग बिना किसी ब्याज के ऋण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंच क...