सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। कुछ दिन पूर्व ही हर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलने के बाद भी डीसी के सप्ताहिक जनता दरबार में उमड़ी लोगों की भीड़ चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार को लगे जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, विद्यालय संचालन से जुड़े अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने, गुलजार गली के पास बने कचरा डंपिंग यार्ड को हटाने, राशन दुकान परिवर्तित करने, भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराने जैसी कई समस्याएं रखीं। इसके अलावा मैरिज सर्टिफिकेट पर पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने, सहायक आचार्य नियुक्ति पत्र से संबंधित जटिलताओं, ...