आगरा, दिसम्बर 11 -- आगरा की चार बालिकाओं का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 वनडे टीम में हुआ है। बीसीसीआई की ट्रॉफी के लिए यूपी टीम में चयनित हुईं चार में से तीन क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट टीम में भी यूपी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया यूपीसीए द्वारा गुरुवार को घोषित यूपी टीम में आगरा की सान्वी भाटिया, श्वेता सिंह, सुप्रिया अरेला व भारती सिंह का चयन हुआ है। चारों क्रिकेटर टीम के साथ कैम्प में आगामी चैम्पियनशिप के लिए पसीना बहाएंगी। चारों क्रिकेटरों के चयन पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश सहगल व हेमलता काला सहित पूर्व रणजी क्रिकेटर सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...