नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- सेलेब्स को फिल्मों के लिए कभी वजन कम करना पड़ता है, कभी बढ़ाना पड़ता है। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अनन्या के रोल के लिए सान्या ने अपना वजन बढ़ा था। इस फिल्म के लिए उन्हें वजन थोड़ा बढ़ा हुआ और टोन्ड बॉडी दिखानी थी। इसके लिए सान्या ने मेहनत करनी शुरू की। उनके पर्सनल फिटनेस ट्रेनर त्रिदेव पांडे का कहना है कि सान्या रेगुलर वर्कआउट करती हैं और घर का सिंपल खाना खाती हैं, इसलिए उनकी बॉडी बिल्कुल फिट है। जब उन्हें इस फिल्म के बारे में पता चला तो उनका वजन 56 किलो था और इससे थोड़ा वजन बढ़ाने के लिए हमने रूटीन में कुछ बदलाव कर दिए। चलिए बताते हैं सान्या ने वेट गेन करने के लिए क्या किया?स्किल बिल्डिंग फिटनेस ट्रेनर त्रिदेव का कहना है कि लोगों को लगता है कि ज्यादा खाने से वजन बढ़ता है और हम मोटे हो सकते हैं। ऐसा ...