नई दिल्ली, फरवरी 11 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज' को लेकर सुर्खियों में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म ऑडियंस के बीच छाई हुई है। मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की हिंदी रीमेक है। फिल्म के लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है। अब इस फिल्म ने ZEE5 पर सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी प्लेटफार्म पर सलमान खान की फिल्में भी प्रीमियर हुई थीं। मंगलवार को ZEE5 ने इंस्टाग्राम पर इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी। प्लेटफॉर्म ने सान्या मल्होत्रा की एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मिसेज ने किया ब्लॉकबस्टर डेब्यू! इसे मिस न करें!" पोस्टर पर लिखा था, "रिकॉर्ड्स टूटे, ZEE5 पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग!" इसके अलावा, ZEE5 ने सोमवार को यह भी घोषणा की थी कि 'मिसेज' गूगल पर सबस...