देवघर, जून 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत सानेहवाल-अमृतसर रेल सेक्शन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को स्थगित कर दिया गया है। इस सबंध में आसनसोल रेल डिविजन से मिली जानकारी के अनुसार जंडियाला स्टेशन पर प्रस्तावित प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 5 से 23 जून 2025 तक चलने वाला था, अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। फलस्वरूप प्रभावित सभी ट्रेन सेवाओं को पुनः उनके नियमित मार्ग और समय पर बहाल कर दिया गया है। इस कार्य के चलते पूर्व में डायवर्ट की गई प्रमुख ट्रेनों को अब उनके सामान्य मार्ग ब्यास जंक्शन-अमृतसर के रास्ते परिचालित किया जाएगा। इनमें 11, 15 व 18 जून की तिथियों को चलने वाली ट्रेन संख्या- 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, 13 जून को चलने वाली ट्रेन संख्या- 12379 सियालदह-अमृतसर जलियांवाला...