बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में हुई सानिया की आनर किलिंग के मामले में आरोपी दोनों चिकित्सकों को पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल की रिपोर्ट के आधार पर क्लीनचिट दे दी है। जिसके बाद उनके नाम मुकदमे से निकाल दिए गए है। दोघट थाना क्षेत्र के ग्राम पलड़ा में 16 वर्षीय सानिया और अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय किशोर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते सानिया की गत 22 जुलाई 2025 की रात उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने घर पर ही मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी थी। डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर कब्र से सानिया का शव निकालने के बाद चिकित्सकों के अलग-अलग पैनल ने दो बार पोस्टमार्टम किया था। दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग-अलग आई थी। पहली बार पोस्टमार्टम करने वाले डा. दीपक कुमार व डा. मुकेश कुमार पर रिपोर्ट में खेल करने का आरोप लगा था। जिस...