बागपत, सितम्बर 13 -- दाहा क्षेत्र के पलड़ा गांव में 17 साल की नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल करने वाले दोनों चिकित्सकों के नाम मुकदमे में शामिल कर लिए गए है। जांच के बाद पुलिस ने दोनों चिकित्सकों को साजिश रचने का आरोपी बनाया है। दरअसल, इन दोनों चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल करते हुए मौत के कारण छिपा लिए थे, जबकि दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने पर मौत के कारण स्पष्ट हो गए थे। डीएम ने भी दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्राचार किया हुआ है। पलड़ा गांव की युवती सानिया की हत्या कर परिजनों ने गत 23 जुलाई को उसका शव कब्रिस्तान में दफन कर दिया था। प्रेमी युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोघट थाने पर तहरीर दी थी। जिसके बाद डीएम के आदेश पर मृतका के शव को कब्र से बाहर निकाला गया था। ...