नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- पैरेंटिंग आसान नहीं है, अगर आप सिलेब्रेटी पैरेंट हैं तो आपके लिए तो यह और भी कठिन हो जाएगा। जब तक आप घर पर तब तक आप खुद को सहज महसूस पाते हैं, जैसे ही आप पब्लिक प्लेस में होते हैं तो आपके फैंस, आपके चाहन वाले और फिर पैपराजी से घिर जाते हैं। दर्जनों कैमरे आपको कैद करने की कोशिश करते हैं। पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इस बात को अच्छे से समझती हैं। आज, उनके और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बेटे इजहान मिर्जा मलिक की उम्र 7 साल ही है, लेकिन वह पहले ही उससे बात कर चुकी हैं कि उसको किस तरह का दबाव झेलना है। न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में सानिया मिर्जा ने कहा, "इजहान का जन्म एक उच्च उपलब्धि वाले परिवार में हुआ है। लोगों की नजरें लगातार उस पर टिकी रहती हैं। उसके जन्म से पहले ही मुझसे पूछा जा रहा था कि वह क्रिकेट खे...