गिरडीह, जुलाई 6 -- पीरटांड़। सम्मेदशिखर पारसनाथ में वर्षाकालीन चातुर्मास को लेकर साध्वी शुभमती माता जी का गाजे-बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। शुभमती माता जी ससंघ मधुबन स्थित वात्सल्य भवन में चातुर्मास मनाएंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि वर्षाकालीन चातुर्मास को लेकर शनिवार को आर्यिका शुभमती माता जी का वात्सल्य भवन में गाजे-बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। कार्यक्रम को लेकर शनिवार सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मधुबन स्थित बीसपंथी कोठी से साधनारत साध्वी का संघ मधुबन मुख्य मार्ग होते हुए गाजे बाजे के साथ वात्सल्य भवन पहुंचा। जहां धार्मिक विधि-विधान से साध्वी जी संघ का मंगल प्रवेश हुआ। चातुर्मास कलश स्थापना के साथ साध्वी जी का संघ वात्सल्य भवन में रहकर साधना आराधना करेंगे। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन...