गिरडीह, जून 9 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन अनुआइयों का आस्था का केंद्र सम्मेदशिखर पारसनाथ की धरती मधुबन में साधु-साध्वियों का लगातार आगमन हो रहा है। सोमवार को बीसपंथी कोठी में साध्वी विशिष्ट मति माता जी का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा साध्वी का जगह जगह स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह रंगोली बनाकर व पद प्रक्षालन कर अगवानी की गई। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया। सनद रहे कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी में वर्षाकालीन चातुर्मास को लेकर साधु साध्वियों का आगमन शुरू हो गया है। आगामी चातुर्मास को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीफल भेंटकर अनुनय विनय किया जा रहा है। आगामी वर्षाकालीन चातुर्मास को लेकर सोमवार को आर्यिका विशुद्ध मति माता जी की शिष्या गणनी...