संवाददाता, अगस्त 20 -- यूपी के बस्ती में अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार कटियार की अदालत ने बहुचर्चित संत कुटीर आश्रम, अमहट दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी बाबा सच्चिदानंद, शिष्य परम चेतनानंद और उनकी शिष्याओं को दोष मुक्त करार दिया है। बाबा पर उनकी ही एक शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बाबा के एक शिष्य और चार शिष्याओं को भी आरोपित किया था। न्यायालय ने कहा है कि अभियोजन पक्ष आरोपित अपराधों को साबित करने में विफल रहा। अभियुक्तगण संदेह का लाभ पाने के अधिकारी और दोषमुक्त किए जाने योग्य हैं। अमहट स्थित संत कुटीर आश्रम के महंत सच्चिदानंद उर्फ दयानंद उर्फ भगतानंद उर्फ प्रशांत कुमार उर्फ संतकुमार, शिष्य परम चेतनानंद, शिष्या प्रमिला बाई उर्फ पोरुल गोयल, कमला बाई उर्फ प्रियंका श्रीवास्तव, उर्मिला बाई और ध्यान ...