पूर्णिया, सितम्बर 2 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। एनडी रुंगटा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित शिव पुराण कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वृंदावन से आई साध्वी रश्मि मिश्रा अपने प्रवचन में भगवान शिव के जीवन चरित्र, अवतारों, लीलाओं, ज्योतिर्लिंग, इंद्रियों और भक्ति के महत्व का विस्तार से वर्णन कर रही हैं। साध्वी रश्मि मिश्रा ने प्रवचन के दौरान शिवपुराण में वर्णित शिव महिमा, तत्वज्ञान और शिवपूजन की विधि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिवपुराण न केवल भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है बल्कि शिव को परमेश्वर के रूप में स्थापित करता है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या विशेष रूप से अधिक है। गणेश प्रतिमा पंडाल में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कथा स्थल पर पंडितों द्वारा विधि-वि...