काशीपुर, अगस्त 28 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची मोहल्ला मझराप्रभु स्थित एडवोकेट राधा यादव के आवास पर पहुंची। यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए देश में लव जेहाद, डेमोग्राफी चेंज पर चिंता जताई। कहा कि लव जेहाद देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। कहा कि नित दिन रामायण का पाठ अपने घरों में करें बच्चों को संस्कारी बनाएं। प्रभु श्रीराम व श्रीकृष्ण का चरित्र अपने घरों में सुनाए और अपने बच्चों को बताएं। उन्होंने कहा कि लैंड जेहाद के विरुद्ध व ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई प्रशंसनीय है और इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया। वहीं इससे पूर्व उन्होंने तुलसी पूजन भी किया। इस ...