बरेली, अगस्त 7 -- बरेलवी मौलाना और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने साध्वी प्राची के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा साध्वी प्राची का बयान नफरत फैलाने वाला है। किसी भी मजहब के लिए वो घृणा पैदा कर रही है। राखी किसी भी चीज की हो, बांधी जा सकती है। ये आस्था से जुड़ी चीज है। एक धर्म गुरु होने के नाते उनको इस तरह की बातों से बचना चाहिए। मौलाना ने साध्वी प्राची को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि प्राची को जिहाद शब्द से इश्क हो गया है, इसको कम करें। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि बार-बार हर बात पर जिहाद की बात करना, ऐसा महसूस होता है कि साध्वी प्राची को जिहाद शब्द से प्यार हो गया है। यही वजह से कि वो जहां भी घूमा-फिराकर बात करती हैं, जिहाद की ही बात करती हैं। उन्हें अपने में सुधार करना चाहिए। जिहाद शब्द से इश्क...