मैनपुरी, सितम्बर 10 -- पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में मैनपुरी पतंजलि परिवार द्वारा 11 सितंबर को कस्बा करहल स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क इन्टीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 12 और 13 सितंबर को दो दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन मैनपुरी शहर के भांवत रोड स्थित अमन इंटर स्कूल में किया जाएगा। ये जानकारी पतंजलि योग समिति के प्रभारी डॉ चंद्रमोहन सक्सेना ने दी। उन्होंने बताया कि करहल और मैनपुरी में होने वाले शिविर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से साध्वी देवादिति योगासन का अभ्यास कराएंगी। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी दाखश्री ने बताया कि नेपाल की प्रभारी साध्वी देवादिति द्वारा बीते 21 जून को इंग्लैंड में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास कराया गया था। स्वामी रामदेव की विदुषी शिष्या साध्वी देवादिति ने एमटेक क...