हाथरस, जून 27 -- कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र में हुई वृद्ध महिला साधु की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। हत्याभियुक्त को पुलिस ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी साधु ने बताया कि उसने महिला साधु को दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। इससे में गुस्से में आकर उसने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि महिला साधु गंभीर बीमारी से ग्रसित थी, उसी महिला के संपर्क में आने के कारण वह भी ग्रसित हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी 70 वर्षीय महिला काफी समय पहले साधु बन गई थी। वह हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक इलाके में एक साधु के साथ झोंपड़ी में रहती थी। महिला साधु पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। उसके संम्पर्क ...