लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुरानी बाजार स्थित पीबी उच्च विद्यालय के सामने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान भागलपुर शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल सत्संग को सुन लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे जीवन में उतारना आवश्यक है। साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि आज अनेकों स्थानों पर नियमित सत्संग हो रहे हैं, भारी संख्या में लोग वहां पहुंचकर सुनते भी हैं, फिर भी समाज में अपेक्षित परिवर्तन दिखाई नहीं देता। इसका कारण यह है कि मनुष्य केवल सुनने तक सीमित रह गया है। जिस ईश्वर के विषय में वह सुनता है, उसके दर्शन के ...