भागलपुर, जनवरी 9 -- कहलगांव नगर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा के तृतीय दिवस शिवलिंग प्रादुर्भाव की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा वाचिका जया मिश्रा ने इस अवसर पर साध्य, साधन और साधक की सारगर्भित विवेचना करते हुए कहा कि परमात्मा की प्राप्ति ही साध्य है, उसे पाने का मार्ग साधन है और इस मार्ग पर चलने वाला भक्त साधक कहलाता है। कथा के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और शिवभक्ति में भावविभोर होकर कथा श्रवण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...