रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया द्वारिकापुरी रोड नंबर तीन की रहने वाली बसंती देवी से एक ठग साधू बनकर नगदी समेत एक लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गया। घटना 12 दिसंबर की है। इस संबंध में बसंती देवी ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बसंती देवी ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को दिन के साढ़े ग्यारह बजे उनके घर में दो व्यक्ति साधू के वेष में पहुंचे। उनसे अनहोनी की बात कहकर उनसे सोने की चेन, कान की बाली और तीन हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गया। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...