गिरडीह, जुलाई 17 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर स्थित गुणायतन में एक साथ 57 साधु साध्वियों का वर्षाकालीन चातुर्मास के लिए कलश स्थापना किया गया। वर्षाकालीन चातुर्मास के शुरुआत पर कई धार्मिक विधियां पूरी की गई। संस्था के अन्तर्गत भव्य पंडाल में गगनभेदी मंगलाचरण व मंत्रोचारण के साथ चातुर्मास की प्रारंभ किया गया। बताया जाता है कि शास्वत तीर्थ सम्मेदशिखर जी स्थित गुणायतन में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम् प्रभावक शिष्य समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती निर्यापक मुनि समता सागर जी महाराज, मुनि श्री पवित्र सागर जी, मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज समेत साध्वी आर्यिका गुरमति माता जी, दृढ़मती माता जी एवं गुनमति माता जी समेत 57 साधु साध्वी साधनारत है। मधुबन में सा...