रिषिकेष, दिसम्बर 17 -- परमार्थ निकेतन परिवार के मुख्य सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद महाराज के षोडशी कार्यक्रम में बुधवार को पहुंचे संतों ने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को परमार्थ निकेतन में श्रद्धांजलि समारोह एवं षोडशी भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न पीठों, अखाड़ों और आश्रमों से साधु संत पहुंचे। सभी ने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि मुझे तीन वर्षों तक परमार्थ निकेतन में विद्या अध्ययन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। परमार्थ निकेतन गंगा तट को तीर्थ का स्वरूप प्रदान करते में स्वामी असंगानंद महाराज का विशेष योगदान है। वे विद्यागुरु, ज्ञानगु...