गिरडीह, जून 26 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर स्थित तेरहपंथी कोठी में आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान में धार्मिक विधियां पूरी की गई। साधु संतों के सानिध्य में पूजा आराधना व कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मधुबन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बताया जाता है कि जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में विश्व शांति महायज्ञ सह सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया है। इस दौरान साधु संतों के सानिध्य में कई धार्मिक विधियां पूरी की गई। कार्यक्रम के तहत तेरहपंथी कोठी में पूजा विधान व अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बुधवार प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा तेरहपंथी कोठी से निकलकर गाजे बाजे के साथ गुणायतन पहुंची। गुणा...