मथुरा, जून 29 -- वृंदावन कोतवाली क्षेत्र निवासी साध्वी वेषधारी महिला ने साधु वेषधारी पुरुष पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए रविवार को तहरीर दी है। साध्वी ने आरोप लगाया है कि गौरा नगर निवासी साधु ने प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। विश्वास दिलाने को 50 वर्ग गज का प्लाट भी उसके नाम कर दिया। एक साल तक शारीरिक शोषण किया और अब शादी से इंकार करते हुए प्लाट वापस करने का दबाव बना रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...