लखनऊ, जुलाई 29 -- आलमबाग जेल रोड के पास मंगलवार दोपहर साधू वेशधारी बदमाशों ने एक कार सवार निजी कंपनी कर्मी रोका। खराब दिन अच्छे करने का झांसा देकर उसके माथे पर भभूत लगाई। इसके बाद उसकी पर्स और चेन लूट कर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर आलमबाग पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। नई दिल्ली के शंकरपुर में रहने वाले रोहन कश्यप माइंड स्प्राउट कैरियर कंपनी में नौकरी करते हैं। कंपनी का एक आफिस बरिगवां आलमबाग में हैं। रोहन के मुताबिक दोपहर करीब 12:30 बजे वह कार से मुंशी पुलिया में रहने वाले रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इस बीच जेल रोड चौराहे के पास साधू वेशधारी दो युवक मिले। दोनों ने गाड़ी के आगे आकर रोक लिया। शीशे पर हाथ मार कर खुलवाया। दान में रुपयों की मांग की और भभूत माथे पर ल...