रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर। मुख्य रामलीला में शनिवार की रात दर्शकों ने सीता हरण, जटायु संवाद और शबरी मिलन जैसे प्रसंगों को जीवंत रूप में देखा। मंच पर पात्रों ने ऐसा अभिनय किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। रामलीला की शुरुआत पंचवटी प्रसंग से हुई। राम की भूमिका में मनोज अरोरा,रावण विशाल भुड्डी, सीता गौरव जग्गा, लक्ष्मण राजकुमार कक्कड़, शबरी हरीश सुखीजा, मोहन लाल भुड्डी ने मारीच, आशीष ग्रोवर ने गणेश, और गोला ईदरीसी ने जटायु की भूमिका निभाई। मंच संचालन विजय जग्गा और संदीप धीर ने किया। मंचन के दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष अमित गंभीर समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...